Entertainment

लंबे अर्से से ब्रुएल के साथ काम करने की ख्वाहिशमंद रही हैं पाइक

लॉस एंजेलिस, 7 मार्च (आईएएनएस)| ब्रिटिश अभिनेत्री रोजामंड का कहना है कि जब से उन्होंने अभिनेता डेनियल ब्रुल की जर्मन फिल्म ‘गुड बाय, लेनिन’ देखी थी, तभी से वह उनके साथ काम करने के लिए बेसब्र थीं।

अभिनेत्री को उनके साथ ब्रिटिश फिल्म ‘7डेज इन एंटेब्बे’ में काम करने का मौका मिला।

पाइक ने एक बयान में कहा, जब से मैंने डेनियल को ‘गुड बाय, लेनिन’ में देखा था, तभी से उनके साथ काम करना चाहती थी। मुझे लगा कि वह उतने ही शानदार हैं जितना कि ‘रश’ में रेस कार ड्राइवर निकी लॉडा।

अनिल धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटेरटेनमेंट्स की ‘7डेज इन एंटेब्बे’ भारत में 16 मार्च को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...