Sports

रियो ओलंपिक पार्क का काम लगभग पूरा

रियो ओलंपिक पार्क का काम लगभग पूरा रियो डी जेनेरियो | रियो डी जेनेरियो ने 2015 के समापन से पहले ओलंपिक पार्क का काम 95 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है। रियो सिटी हॉल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बारा दा तिजुसा स्थित ओलंपिक पार्क, डियोडोरो स्पोर्ट कॉमप्लेक्स में छह खेल स्थलों तथा आठ अन्य स्थलों पर 90 प्रतिशत या इससे अधिक काम हो चुके हैं।

जिन स्थलों का काम 90 प्रतिशत से अधिक तक पूरा हुआ है, उनमें ओलंपिक का टेनिस सेंटर भी शामिल है, जिसमें 16 कोर्ट हैं। ओलंपिक पार्क के अलावा छह स्थल- अरेना ऑफ द फ्यूचर (हैंडबॉल और गोलबॉल), इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट सेंटर (आईबीसी), गोल्फ कोर्स, माउंटेन बाइक सेंटर, बीएमएक्स सेंटर और व्हाइट वाटर स्टेडियम हैं।

=>
=>
loading...