EntertainmentTop News

पाकिस्तानी एक्टर्स की दोगली हरकत फिर आयी सामने, पुलवामा में साधी चुप्पी और New Zealand Terror Attack पर बोले…

New Zealand Mosque Attack की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है। इंसानियत के ख़िलाफ़ इस हैवानियत से लोगों में एक तरह का गुस्सा भी है और आक्रोश भी। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इस घटना की निंदा की है और पाकिस्तानी कलाकार भी इसकी मज़म्मत कर रहे हैं, मगर इसके साथ पुलवामा आतंकी हमलों पर पाक कलाकारों की चुप्पी भी याद आने लगी है।14 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। इस हमले ने पूरे देश को एक ऐसा ज़ख्म दिया है जो शायद कोई भी भारतवासी ज़िन्दगी में अपनी भुला नहीं पाएगा। हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, जिसका सरगना मसूद अज़हर है। मगर, तब एक भी पाकिस्तानी कलाकार ने इस आतंकी घटना पर मुंह नहीं खोला था, जिसको लेकर बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर गुस्सा भी था साथ ही पाक कलाकारों को पूरी तरह बैन करने का फ़ैसला किया गया था।

पुलवामा में हुए अटैक के ठीक एक महीने बाद शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड की क्राइस्टचर्च मस्जिद में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जाने गयीं। इस घटना के बाद पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फ़र ने ट्वीट किया- नमाज़ के दौरान निर्दोष मुस्लिमों को मारते हुए शख़्स का वीडियो देखा। सबसे अधिक परेशान करे वाला दृश्य। सोच रहा हूं कि विश्व इसे हिंसक कार्रवाई कहेगा या आतंकी कार्रवाई।

वही मावरा होकेन ने पुलवामा अटैक को लेकर कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की थी, बस एक यूज़र के पूछने पर उन्होंने किसी भी आतंकी कार्रवाई की निंदा की थी। वही न्यूज़ीलैंड अटैक के बाद मावरा लिखती हैं- जुम्मा मुबारक। मोहब्बत, शांति, सहनशीलता और सम्मान होना चाहिए। क्राइस्टचर्च मस्जिद अटैक की ख़बर से दुखी हूं।

वही पुलवामा अटैक पर आख़िर तक ख़मोश रहने वाली माहिरा ख़ान ने लिखा- क्राइस्टचर्च मस्जिद अटैक के बारे में जानकर बहुत परेशान हूं। न्यूज़ीलैंड के लोगों और ग़मगीन परिवारों के लिए दुआएं।

बॉलीवुड कलाकारों ने भी न्यूज़ीलैंड के आतंकी हमले पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है। सुनील ग्रोवर ने लिखा है- हम कहां जा रहे हैं। क्राइस्टचर्च अटैक की हिंसा के बारे में सुनकर दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अनुपम खेर, चतरंगड़ा सिंह, श्रुति सेठ जैसे कई अन्य कलाकारों ने भी नूज़ीलैंड में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava