NationalTop News

बाजार से खरीदे फल और सब्जी से भी हो सकता है कोरोना संक्रमण, बचने के लिए करें ये काम

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले अब भारत में भी तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। सरकार ने संक्रमण ज्यादा न फीके इसके लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया है लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। फिलहाल लोग अपनी तरफ से से पूरी एहतियात बरत रहे हैं। बार बार हाथ धोना और घर में साफ़ सफाई रखना इसमें शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि क्या बाजार से खरीदे गए फल सब्जी से भी कोरोना हो सकता है। तो इसका जवाब है हां। अगर किसी कोरोना इन्फेक्टेड सब्जी वाले ने अपने हाथों से दस सब्जी या फल को छुआ है तो संभव है कि कि उस फल या सब्जी में भी कोरोना वायरस आ जाए।

अगर आपको इससे बचना है तो ये तरीका फॉलो कर सकते हैं।

घर के थैले का इस्तेमाल ना करें: कैलिफोर्निया की लूमा लिंडा विश्वविद्यालय के अनुसार, रीयूजेबल कैरीबैग से संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है क्योंकि इनमें वायरस अधिक देर तक जीवित रहते हैं। ऐसे में दुकान से ही थैला या प्लास्टिक लें और घर आते ही उसे फेंक दें।

फल और सब्जी को कैसे धोएं

– फल और सब्जियों को धोने के लिए सिरका का इस्तेमाल करें। पानी में सिरका डालें और फल और सब्जियों को उसमें डालकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से अच्छी तरह धो लें।
– कच्ची सब्जियों को नमक वाले पानी में धोएं।
– बैंगन, गाजर जैसी सब्जियों को इमली के पानी में धोएं।
– इसके अलावा फलों और सब्जियों को धोने के लिए आप ओजोनेटेड पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फलों और सब्जियों को धोने का नॉर्मल तरीका:

– बाजार से लाने के बाद फल और सब्जी को अच्छी तरह गर्म पानी या रेगुलर टैप वॉटर से धोएं।
– आलू, गाजर जैसी सब्जियों को पहले ब्रश से साफ करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें।
– फलों को खाने से पहले उसके छिलके को हटा लें और फिर अच्छी तरह धोकर खाएं।
– छिलके वाले फलों को पहले 30 मिनट तक पानी में रखें और फिर धोकर खाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH