लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोरोना की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि वो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है।
वहीँ अखिलेश के इस बयान पर अब उनके एक पार्टी नेता उनसे भी चार कदम आगे निकल गए। वो तो कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की नपुंसक बनाने की साजिश करार देने लगे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, ‘सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता है कि कहीं ना कहीं उस वैक्सीन में ऐसी चीज होगी कि नुकसान हो जाए। हमें लगता है कि बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी। आशुतोष सिन्हा ने सबसे अपील कर दी कि सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि किसी को ये वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।