NationalTop News

अमेरिकी कंपनी के सर्वे में दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़कर पीएम मोदी बने बसे लोकप्रिय नेता

नई दिल्‍ली। एक अमेरिकी सर्वे में पता चला है कि लोकप्रियता के मामले में अन्‍य विश्‍व नेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं। सर्वे के तहत प्राप्‍त रिजल्‍ट की बात करें तो 70 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया और 20 फीसद ने अस्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की लोकप्रियता में भी जबर्दस्‍त बढ़ोतरी देखी गई है। यह सर्वे अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, जापान समेत दुनिया के 13 लोकतांत्रिक देशों में हुआ था।

सर्वे के मुताबिक, दूसरे स्थान पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल रहीं, जिन्हें महज 24 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उनके कामकाज को लेकर ज्यादातर लोगों ने खारिज किया है और उन्हें कम समर्थन मिला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, यह पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व का सुबूत है। यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH