NationalTop News

जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने बर्फ में कई किमी पैदल चलकर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज भले ही भारतीय सेना पर पत्थर बरसाते हों लेकिन भारतीय जवान आए दिन अपने कामों से जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश का दिल जीत लेते हैं। भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ में फंसी एक गर्भवती महिला को दो किलोमीटर तक घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चल कर अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल, कुपवाड़ा के करालपुरा में अहमद शेख नामक शख्स की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। बाहर बर्फ़बारी के कारण काफी बर्फ जमा हो गई थी। ऐसे में उनका अपनी पत्नी को अस्पताल पहुँचाना सम्भव नहीं था। उन्होंने तुरंत सेना को फोन लगाया और अपनी पूरी बता बताई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सेना के जवान एक नसिर्ंग स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने महिला और परिवार को घुटने पर जमी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, जहां से महिला को करालपुरा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर महिला को तुरंत चिकित्सा कर्मचारियों ने देखभाल शुरू कर दी। महिला के बच्चे के जन्म देने के बाद उसके पिता ने सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH