BusinessInternational

जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मास्क

नई दिल्ली। टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जोकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर थे।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और पेशे से इंजीनियर 49 साल के मस्क स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं। प्राइवेट स्पेस रेस में उनका बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन एलएलसी के साथ प्रतिद्वंद्विता है। कोरोनावायरस के कारण इकॉनमिक स्लोडाउन के बावजूद पिछले 12 महीनों में मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है।

इस उपलब्धि को हासिल करने पर, मस्क ने अपनी शैली में प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने टिप्पणी की, “कितनी अजीब बात है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH