वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर ने ट्रंप के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। ट्विटर ने अब ”टीम ट्रंप” हैंडल को भी सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से टीम ट्रंप के कई फॉलोवर्स थे, इस कदम के बाद इस टीम को बड़ा झकटा लगा है।
टर ने कहा कि भविष्य में हिंसा के खतरे को भांपते हुए हमने ये फैसला लिया। ट्विटर ने कहा, ‘ट्रम्प के अकाउंट के हाल में किए गए ट्वीट्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।’
इस ऑफिशियल अकाउंट से ट्रम्प ने लिखा, ‘हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है। ट्विटर ने डेमोक्रेट के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया। 7 करोड़ 50 लाख लोगों के आवाजों को दबाया नहीं जा सकता।’