Top NewsUttar Pradesh

चित्रकूट में अखिलेश ने की भगवान से प्रार्थना, भाजपा को प्रदेश से जल्द हटाएं

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट दौरे के दूसरे शुक्रवार को भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कामदगिरि की परिक्रमा पूरी की। परिक्रमा के बाद अखिलेश ने दुकानदारों से मुलाकात करके भरोसा दिया की दुकानों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने भगवान से उत्तर प्रदेश से भाजपा की सरकार को हटाने की प्रार्थना की है।

अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, यह पवित्र स्थल है। इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो सरकार को हटाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH