लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। अब योगी सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। इन अधिकारियों का नियम के विरुद्ध प्रमोशन कर दिया गया था।, जिसके बाद अब योगी सरकार ने इन्हे इनके मूल पद पर वापस भेज दिया है।
प्रमोट हुए 4 अफसरों का डिमोशन किया गया है उसमें नरसिंह, दयाशंकर, विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। नरसिंह को चपरासी, दयाशंकर को चौकीदार के अलावा विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बनाया गया है।
नवंबर 2014 में जब यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार चल रही थी, तब इन सबका गलत ढंग से प्रमोशन किया गया था। इन्हें नियम विरुद्ध तरीके से आगे बढ़ाया गया था। अब इन सभी को अपने-अपने मूल पदों पर वापस भेज दिया गया है।