गोरखपुर। सीएम योगी आज गोरखपुर के रामगढ़ झील क्षेत्र में राज्य का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराएंगे। तिरंगा लगाने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिरंगे का उद्घाटन करेंगे।
इस तिरंगे की ऊंचाई 246 फ़ीट होगी। झंडा 15 किलोमीटर की दूरी से दिखाई देगा। मुख्यमंत्री रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का उद्घाटन करेंगे। वह मंगलवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। योगी दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित करेंगे।
गौरतलब है कि उद्योगपति अमर तुलसियान ने गोरखपुर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद दिसंबर 2017 में ऊंचे ध्वज परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया था। अब तक, राज्य में सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद में है, जो 211 फुट ऊंचा है। गोरखपुर में झंडा 246 फीट ऊंचा और 540 वर्ग फीट क्षेत्र में होगा।