सिडनी। सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे जिसपर काफी बवाल हुआ था। दुनियाभर के कई क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था। वहीँ अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इसपर सफाई दी है।
टिम पेन ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को उनके साथी स्टीव स्मिथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड नहीं मिटा रहे थे। पेन ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश थे।
उन्होंने कहा, अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह प्रत्येक मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करते हैं। वह हमेशा बल्लेबाजी क्रीज पर खड़ा होते हैं, शैडो बल्लेबाजी करते हैं। हमें पता है कि स्टीव स्मिथ इस तरह की चीजें करते हैं। इसमें से एक क्रीज पर निशान बनाना भी है।
कप्तान ने कहा, निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहे थे और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहे होते तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते। पेन ने कहा कि उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान स्मिथ को ऐसा करते हुए देखा है। उन्होंने कहा, लेकिन मैंने स्टीव के साथ खेले मुकाबलों के दौरान उसको टेस्ट मैचों और शील्ड मैचों के दौरान कई बार ऐसा करते हुए देखा है, जब वह मैदान पर होते हैं तो वह बल्लेबाज के स्थान पर जाना पसंद करते हैं और कल्पना करते हैं कि वह कैसे खेलेंगे।