लखनऊ। मकर संक्रांति का त्यौहार आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को सूर्य भगवान जब धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति से ही भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं।
इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 4:00 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी अर्पित की। खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
गोरखपुर में आज ठंड ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग रात भर मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और जैसे ही पट खुले, लोगों ने आकर के अपनी खिचड़ी चढ़ाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी और इस पर्व के महत्व को समझाया।