नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया पर वाहवाही पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, ओडिशा में एक युवती सेल्फी लेने के दौरान वाटरफॉल में गिर गई। जिसके बाद अगले दिन उसकी लाश मिली। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वॉटरफाल में सेल्फी लेने के लिए युवती काफी आगे चट्टान पर खड़ी थी। तभी उसके पीछे खड़े शख्स का पैर फिसला और वो गिरने लगा। उसके धक्के से लड़की ने भी संतुलन खो दिया और चट्टान से सीधे पानी की धार में जा गिरी।
पल भर में ये लड़की पानी में गुम हो गई और अगले दिन उसकी लाश ही मिली। उधर, जैसे ही युवती की बॉडी उसके घर पहुंची वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रोक रोकर बुरा हाल है।