जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में एक बस के बिजली के तार के संपर्क में आने से छह की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। जालोर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा, “घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।”
बताया जा रहा है कि यह बस रास्ता भटक कर गांव के बीच आ गई थी। महेशपुरा के निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी यह बस मांडोली से ब्यावर के के लिए निकली थी। लेकिन रात में भूल से गलत रूट ले लेने से बस महेशपुरा गांव में घुस गई थी।
गांव में 11 केवी की लाइन के बिजली का तार बस से टच हो जाने के कारण उसमें आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।