City NewsTop NewsUttar Pradesh

लखनऊ: चारबाग स्टेशन से कुछ दूरी पर अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्री सुरक्षित

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां लखनऊ के चारबाग स्टेशन के से कुछ दूरी पर अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पास पटरी से उतर गए। हालांकि कोई यात्री इस दुर्घटना में घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से चली ही थी जिस कारण उसकी स्पीड ज्यादा नहीं थी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे सुबह 7.50 बजे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होने के बाद पटरी से उतर गए।

उन्होंने कहा कि एक कोच के सभी पहिए पटरी से उतरे जबकि दूसरे कोच का एक पहिया पटरी से उतरा। दोनों बोगियों में सौ से ज्यादा यात्री बैठे थे। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH