Entertainment

दर्शकों को खूब पसंद आ रही वेब सीरीज Virgin Suspect

मुंबई। वर्जिन सस्पेक्ट (Virgin Suspect) वेब सीरीज दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। आपको आपको बता दे कि वर्जिन सस्पेक्ट Ullu Original App की एक भारतीय वेब सीरीज है।

ये एक हिंदी वेब सीरीज़ है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Ullu App पर 12 जनवरी 2021 को रिलीज किया गया था। वर्जिन सस्पेक्ट एक ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसे राजीव मेंदीरत्ता ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म को को-प्रॉड्यूस किया है 7sence pvt.ltd के विवेक मिश्रा और सतीश हर्डे ने। फिल्म में मुख्य भूमिका रणदीप राय, रिशिना कंधारी, वेदिका भंडारी, राजीव निगम, अमन जेटली और प्रदीप जाकड़ निभा रहे हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH