नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से मात दे दी। 32 सालों में यह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त हुई ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई।
यह विजय 'टीम इंडिया' के दृढ़ संकल्प, धैर्य और अनुशासन को समर्पित है। 'संगठन में शक्ति' के विजय मंत्र का प्राकट्य है।
कामना है कि 'टीम इंडिया' भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करती रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2021
वहीं, टीम इंडिया की जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट बधाई दी है। सीएम योगी ने लिखा- भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त हुई ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई। यह विजय ‘टीम इंडिया’ के दृढ़ संकल्प, धैर्य और अनुशासन को समर्पित है। ‘संगठन में शक्ति’ के विजय मंत्र का प्राकट्य है। कामना है कि ‘टीम इंडिया’ भविष्य में भी ‘ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करती रहे।
रोमांच से भरपूर इस मैच में पल-पल जीत का कांटा इधर-उधर फिसलता रहा लेकिन आखिरकार टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने भारत की झोली में जीत डाल दी। मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रन की दरकार थी. शुबमन गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) और रिषभ पंत (85*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने यहां इतिहास रच दिया।
इससे पहले इस मैदान पर कभी भी 250 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ था लेकिन अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रही टीम इंडिया ने यहां यह भी करके दिखाया। ऋषभ पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार मिला, वहीं 4 मैचों में 21 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद पैट कमिंस मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किए गए।