नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है जिसको महज 24 घंटे में 10 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता पहुंचा।” प्रधानमंत्री की इस तस्वीर पर 48 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है और 15 हजार से ज्यादा शेयर की गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिशों को आज देश मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और दुनिया भारत के इस अवतार को देख रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘एलएसी से एलओसी’’ तक आज का ‘‘मजबूत’’ भारत देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पदचिह्नों पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि नेताजी की 125वीं जयंती पर यहां विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई और भारत द्वारा दुनिया के देशों को इसके टीके की आपूर्ति किए जाने को देखते तो नेताजी भी गर्व करते।