Top NewsUttar Pradesh

आने वाले समय में अयोध्या देश का सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल बनेगा: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। बुधवार को सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर के तिलक हॉल में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। इसके विस्तार और विकास के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। आने वाले समय में अयोध्या देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए एक रुपये से इसकी शुरुआत की है। अयोध्या के विकास को लेकर व्यापक कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में अयोध्या देश का न सिर्फ सबसे बड़ा तीर्थस्थल होगा, बल्कि सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में भी सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर आंदोलन से गोरक्ष पीठ का गहरा नाता रहा है। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ राम मंदिर आंदोलन के लिए अपने पूरे जीवन काल में सक्रिय रहे। ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ ने जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहते हुए इस आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH