City NewsUttar Pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ़्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी जिससे उसका आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी इसके बावजूद कार काफी तेज गति से दौड़ी जा रही थी। मरने वालों में दो लखनऊ के रहने वाले है और एक प्रतापगढ़ से है। कार सवार लोग दिल्ली से एक समारोह से लखनऊ लौट रहे थे।

कन्नौज के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि कन्नौज के सौरिख के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे में तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। एक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। कार सवार लोग दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे।

सूचना पर पहुंचे उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह यादव और उनके साथियों ने कार की खिड़की को काटकर घायलों को बाहर निकाला।इसके बाद एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर सैफई भिजवाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH