लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना संबंधी कार्यवाही को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
सीमे योगी ने कहा कि इस सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु डिजाइन तथा अनावासीय व आवासीय भवनों का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाएगा। प्रस्तावित सैनिक स्कूल का स्वरूप भारतीय परम्परा, संस्कृति, शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाते हुए होगा एवं इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाएगा ताकि इसकी शैली उत्कृष्ट और जीवंत हो।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य के लिए जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित कार्ययोजना के विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया।