नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी बेटी की पहली फोटो देखने को बेताब थे, उन्ही ये इच्छा पूरी हो गई है। अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम वमिका रखा है। इसका मतलब होता है देवी दुर्गा। ये शब्द देवी दुर्गा का ही एक विशेषण होता है।
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की कुछ फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ” हमने प्यार, आभार के साथ अपनी जिंदगी जीत ली है, लेकिन नन्हीं वमिका ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “आंसू, हंसी, खुशी, चिंता.. कभी-कभी ये भावनाएं कुछ ही मिनटों के अंदर महसूस होती हैं। नींद उड़ जाती है, लेकिन हमारा दिल भरा है। शुभकामनाओं, प्रार्थना और एनर्जी के लिए आपका सभी का शुक्रिया।”