BusinessInternationalScience & Tech.

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस छोड़ेंगे अपना पद

नई दिल्ली। अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने सीईओ के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की है। बेजोस इस साल की तीसरी तिमाही में अपने पद से हट जाएंगे और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में काम करेंगे। एंडी जेसी अब अमेजन सीईओ पद संभालेंगे। वहीं, बेजोस बोर्ड कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।

बेजोस ने पद छोड़ने से पहले पत्र में लिखा, ‘मैं यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मुझे अमेजन बोर्ड का कार्यकारी अध्यक्ष और एंडी जेसी को सीईओ बनाया जा रहा है। अपनी इस नई भूमिका में, मैं अपनी पूरी ऊर्जा के साथ नए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करुंगा। एंडी जेसी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक अच्छे लीडर साबित होंगे।

जेफ बेजोस ने कहा कि वो ‘अमेजन के प्रोजेक्ट्स’ से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब उनका फोकस उनके फिलेन्थ्रॉपिक इनीशिएटिव्स यानी कल्याणकारी योजनाओं डे वन फंड और बेजोस अर्थ फंड पर होगा। बेजोस अमेजन के अलावा वॉशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर और निजी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक भी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH