नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर बार्डर से गाड़ी गई कीलों को निकालना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरों के वायरल होने के बाद हुई फजीहत के बाद दिल्ली पुलिस ने ये फैसला किया है।
कील हटाने की कवायद ठीक उस वक्त हुई है, जिस समय विपक्ष के 15 सांसद दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे हुए थे। एक तरफ सांसदों को बैरिकेड की दूसरी तरफ यानी गाजियाबाद की ओर लोहे की कीलों की इन पट्टियों को हटाने का सिलसिला शुरू हुआ।
सुबह करीब 11 बजे इन कीलों को हटा लिया गया। जो लोग ये कीलें हटा रहे थे, उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया। वहीं कर्मचारियों के साथ एक दिल्ली पुकिसकर्मी भी था जो कि इस पूरे मसले पर चुप्पी साधे रखी।
दरअसल किसानों से मिलने के लिए 15 विपक्षी दलों के सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। लेकिन तारबंदी और बैरिकेडिंग के साथ लगी नुकीली कीलों से वह दिल्ली की सीमा से यूपी गेट तक नहीं पहुंच सके थे।