नई दिल्ली। भारत में पिछले 71 दिनों से जारी किसान आंदोलन का अब विदेशी सेलेब्रिटीज ने ट्वीट कर समर्थन किया है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, पोर्न स्टार मिया खलीफा और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर भारत सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। इन विदेशी स्टार्स द्वारा फैलाए जा रहे प्रॉपेगैंडा पर गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
शाह ने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोई भी प्रॉपेगैंडा हमारी एकता को नहीं डिगा सकता है। शाह ने लिखा कि कोई भी प्रॉपेगैंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता। उन्होंने लिखा कि कोई भी प्रॉपेगैंडा भारत को नई ऊंचाइयां छूने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य प्रॉपेगैंडा से नहीं केवल तरक्की से होगा। भारत एकजुट होकर खड़ा है और साथ मिलकर तरक्की कर रहा है।’
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बुधवार को कहा कि कृषि सुधारों के बारे में देश के किसानों के एक बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं और विरोध प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए। बयान में कहा गया, ‘खास तौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना होती है।’