नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने वाली एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनपर धारा 153 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा, ‘’हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं। ग्रेटा थनबर्ग को साल 2019 में अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया था।
ग्रेटा थनबर्ग उस वक्त ज्यादा चर्चा में आईं जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी नोक झोंक हुई थी। इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट था। रिहाना ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest.” रिहाना के ट्वीट पर लोगों के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।
इतना ही नहीं कनाडाई युट्यूबर, कॉमेडियन, टॉक शो होस्ट और अभिनेत्री लिली ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’हां! बहुत बहुत धन्यवाद. यह मानवता का मुद्दा है! #IStandWithFarmers.’