लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के युवा कौशल विकास विभाग के जरिए अमेरिका के अन्तर्राष्ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के माध्यम से फ्री ट्रेनिंग कर सकेंगे।
इस ट्रेनिंग के बाद युवाओं को विदेशों में भी रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था की है।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन युवाओं को कोर्सेरा की ओर से सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग के अनुसार ट्रेनिंग के बाद युवाओं को मिलने वाले सार्टिफिकेट की मान्यता विश्व के कई देशों में है।