चेन्नई। कप्तान जोए रूट (218) के पांचवें दोहरे शतक और डॉमिनीक सिब्ले (87) तथा बेन स्टोक्स (82) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 130 रनों पर चार विकेट खो दिए हैं। ऋषभ पंत 44 और चेतेश्वर पुजारा 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। सुबह बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। रोहित शर्मा महज 6 बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। शुभमन गिल ने 29 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 11 और अजिंक्य रहाणे महज 1 बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।
इससे पहले इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में 578 के स्कोर पर गिरा। एंडरसन को अश्विन को बोल्ड किया। एंडरसन ने 12 गेंदों पर एक रन बनाया। जैक लीग 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्का लगाया। सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौके लगाए। स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा रोरी बर्न्स ने 33, डैनियल लॉरेंस ने 0, ओली पोप ने 34, जोस बटलर ने 30, डॉमिनीक बैस ने 34 और जोफरा आर्चर ने 0 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 84 रन पर तीन विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 146 रन पर तीन विकेट और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम ने 167 रन पर दो विकेट लिए।