City NewsUttar Pradesh

यूपी के जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप की टक्कर में 6 की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। हादसा जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास हुआ, जहां ट्रक और पिकअप की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। पिकअप में कुल 17 सवार थे और वाराणसी में दाह संस्कार कर लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि वाराणसी-जौनपुर सीमा त्रिलोचन में जौनपुर राजमार्ग पर मंगलवार दाह संस्कार से लौटते समय ट्रक-पिकअप वाहन की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी का निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे। लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH