नई दिल्ली। इंग्लैंड ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 227 रन से हरा दिया। इस टेस्ट में भारत पांचवे दिन 192 रनों पर ढेर हो गया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाया। कोहली ने 72 रनों की पारी खेली।
चौथी पारी में भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य था, लेकिन जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने की घातक गेंदबाजी ने भारत से मैच छीन लिया। मंगलवार को मैच के आखिरी दिन के दूसरे सेशन में भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया। लेकिन कप्तान विराट कोहली अकेले लोहा लेते रहे पर उनका योगदान टीम की जीत के लिए नाकाफी थी।
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेट को धीमा बताया। उन्होंने कहा, ‘विकेट धीमा था, शुरुआती दो दिन में कुछ नहीं हुआ, पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी। इंग्लैंड ने विपरित मौसम में भी धैर्य बनाए रखा, वो क्रीज पर टिके रहे। हमने दूसरी पारी में हुई गलतियों से सीखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।