हैदराबाद। हैदराबाद की एक कोर्ट ने पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। दरिंदे ने 12 दिसंबर, 2017 को इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। दोषी पेशे से मजदूर है। पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों अलकापुरी टाउनशिप के आर्यमित्र श्रम शिविर में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने नरसिंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उसकी बेटी को चॉकलेट दिलाने के लिए किराने की दुकान पर ले गया था, लेकिन बाद में वह अकेले लौट आया और बताया कि उसने लड़की को लेबर कैंप में छोड़ दिया है।
पुलिस के पुछताछ में पता चला कि आरोपी, पीड़िता को चॉकलेट दिलाने के बाद उसे श्री शिरडी साईं प्रेम समाज अस्पताल, नरसिंगी हाइट्स, नरसिंग गांव की कंपाउंड की दीवार के पास की झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप किया और हत्या को अंजाम दिया।