मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। यहां मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 16 लोग असमय काल के गाल में समां गए। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे।
पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी मृतक ट्रक में ही सवार थे।
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’