Sports

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, अश्विन बने मैन आफ द मैच

नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों के स्कोर पर आउट हो गई है। इंग्लिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

मोइन ने 5 छक्के और 3 चौके लगाकर तूफानी पारी खेली। भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे। पटेल ने पांच विकेट लिए। जबकि अश्विन ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट चटकाए।

बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। लेकिन भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराकर शानदार वापसी की है। दूसरा टेस्ट भारतीय क्रिकेटर अश्विन के लिए बहुत यादगार रहा है। इस मैच में उन्होंने शतक के साथ 8 विकेट भी चटकाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH