लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दरियादिली और काम के लिए समर्पण के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को गोरखपुर में एक महिला ने उनका रास्ता रोककर आवास देने के गुहार लगाई। सीएम योगी ने भी महिला की बात सुनने के बाद उसे आवास देने का आश्वासन दिया और इस बाबत अधिकारियों को हम निर्देश भी दिए।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में हैं। बुधवार को उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम सभागार में जनता दरबार लगाया। उन्होंने एक-एक कर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिया। जनता दर्शन से सीएम योगी बाहर निकल रहे थे, तभी एक महिला ने उनका रास्ता रोक लिया।
महिला ने सीएम योगी को रोककर अपना खुद का घर न होने का दुख-दर्द सुनाया। सीएम योगी ने भी महिला की बातों को शांतिपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि उसको आवास मिलेगा। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।