Top NewsUttar Pradesh

UPPSC परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ। यूपीपीएससी 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिए गया है। मथुरा के विशाल सारस्वत पीसीएस 2019 के टॉपर बने हैं। वहीं प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी त्रिपाठी दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रही हैं।

सीएम योगी ने इस मौके पर परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। यह सफलता आप सभी के कठोर परिश्रम, लगन व धैर्य का सुफल है। आपकी सामर्थ्य व क्षमताएं उ.प्र. के नव निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी अनन्त शुभकामनाएं।

सीएम योगी ने एक और ट्वीट कर कहा, “पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ PCS-2019 की परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया संचालित करने के लिए लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश को हार्दिक बधाई।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल समस्त अभ्यर्थियों के सम्मानित अभिभावकों व आदरणीय शिक्षकों को हृदयतल से शुभकामनाएं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH