NationalTop News

पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, बाबा रामदेव ने कही ये बात

नई दिल्ली। पतंजलि ने सोमवार को एक बार फिर कोरोना की दवा लॉन्च की। इस बार भी इस दवा का नाम कोरोनिल ही रखा गया है। दवा की लॉन्चिंग के समय योगगुरू बाबा रामदेव के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है।

पतजंलि के मुताबिक इस दवा को 154 देशों के लिए अप्रूवल मिला है। अब इन देशों को कोरोनिल के इस्तेमाल से कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी। पतंजलि का कहना है कि नई कोरोनिल दवा CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है। दवा की लॉन्चिंग के साथ ही कोरोनिल से जुड़ा एक रिसर्च पेपर भी जारी किया गया।

पतंजलि का दावा है कि इस दवा को 100 से अधिक वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले पतंजलि की ओर से बीते साल जून में कोरोनिल नाम से दवा लॉन्च करने का दावा किया गया था। इस पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद पतंजलि ने सफाई देते हुए कहा था कि यह दवा कोरोना को खत्म करने का दावा नहीं करती है बल्कि इम्युनिटी बूस्टर है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique