नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में भारत में 13,193 नए केस सामने आए हैं। ये आंकड़े पिछले दिन की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। वहीं, अब ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो गई है।
ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,193 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है। वहीं, बीते दिन 97 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी। इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,111 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 10,896 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,542 हो गई है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।