पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर झटका लगा है। झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अब लालू को कुछ और दिन जेल में ही गुजारने पड़ेंगे। आरजेडी प्रमुख की जमानत को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से हाई कोर्ट में बहस हुई। इस दौरान लालू यादव की ओर से जेल में आधी सजा काटने और खराब स्वास्थ्य का दावा किया गया है।
इस पर अदालत ने लालू की आधी सजा होने में 50 दिन कम होने की बात कह कर याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार की सुबह से ही बहस शुरू हो गई थी।
लालू की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने बहस की। केवल दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मिली सजा के कारण वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
न्यायिक हिरासत में ही लालू का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सीबीआई कोर्ट से सजा मिली है। इनमें से 3 मामलों में झारखंड हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। दुमका मामले में बेल मिलते ही वे जेल से बाहर आ जाएंगे।