बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को चाट के ग्राहक को लेकर दो चाट विक्रेता और उनके साथी आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल लोगों को सीएचसी पर भर्ती कराया है।
#WATCH Baghpat: Clash breaks out between two groups of ‘chaat’ shopkeepers over the issue of attracting customers to their respective shops, in Baraut. Police say, “Eight people arrested, action is being taken. There is no law & order situation there.”
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/AYD6tEm0Ri
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2021
दरअसल, आजाद मार्केट में हरेंद्र व आशु की नव दुर्गा व दुर्गा नाम से पासपास ही चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट विक्रेताओं में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ग्राहक को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, लोहे के सरिए चलने लगे।
सरेआम बाजार में लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई। लोगों ने दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 8 लोगों को हिरासत में ले लिया और घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया।