NationalTop NewsUncategorized

कोरोनाः पिछले 24 घंटे में आए 16,577 नए मामले, 120 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आए है। कई राज्यों में कोरोना के नए केस में हो रहे इजाफे से एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ इन 6 राज्यों में 86.18 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की हालत बद से बदतर होती जा रही है। आंकड़े डराने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में 8,702 केस से हड़कंप है। मुंबई में भी 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 1145 नए केस दर्ज हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है।

16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया है। वहीं देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,55,986 हो गई है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique