HealthNationalTop News

भारत में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटों में आए 16,488 मामले

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ा ली है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गई है।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी से भारत में अब तक कुल 1,56,938 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 बनी हुई है और कुल 1,07,63,451 मरीज से बीमारी से ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो गए है।

आईसीएमआर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को किए गए। भारत कोविड मामलों में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद और ब्राजील से आगे विश्व में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इसके साथ ही अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद मृत्यु दर के मामले में देश चौथे स्‍थान पर है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH