लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गायत्रीनगर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पति को दूसरे युवक से संबंध होने का संदेह हुआ तो चाकू से गोदकर पति ने घायल कर दिया। इस दौरान किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी नॉर्थ ज़ोन रहीश अख्तर के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही मृतका के परिजन की तरफ से कोई तहरीर आती है आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।