NationalSpiritualTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

राम मंदिर के लिए लोगों ने दिल खोलकर दिया दान, जमा हुए 2100 करोड़ रु

लखनऊ। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए शनिवार शाम तक 2,100 करोड़ रुपए चंदा आ चुका है। इसकी शुरुआत 15 जनवरी से की गई थी। शनिवार को इसका आखिरी दिन था। इस अभियान के शुरू के समय 1100 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान था, लेकिन लोगों ने राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान दिया जिससे 2100 करोड़ रु इकठ्ठा हो गए।

विश्व हिंदू परिषद ने 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान शुरू किया था। 44 दिन में लक्ष्य पूरा होना था। जिन राज्यों में अभियान देर से शुरू हुआ था वहां चंदा जुटाया जा रहा है। ऐसे में धनराशि और बढ़ना तय है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि का कहना है कि भविष्य में नई योजनाओं के हिसाब से लागत बढ़ सकती है। ऐसा हुआ तो चंदा अभियान फिर चलाया जा सकता है। वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि अभी कोई सीमा नहीं है कि इसकी लागत कितनी होगी। मंदिर बनने के बाद इसका विस्तार भी होना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH