Top NewsUttar Pradesh

हाथरस की घटना पर सीएम योगी सख्त, आरोपियों के खिलाफ NSA लगाने का दिया निर्देश

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना पर सख्त एक्शन लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

बता दें कि हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक अमरीष शर्मा ने साल 2018 में आरोपी गौरव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी करीब 1 महीने तक जेल में बंद था। जेल से बाहर आने के बाद से ही वह बदले की आग में जल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे अमरीष अपने खेतों पर आलू की खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ एक सफेद रंग की गाड़ी में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली अमरीश शर्मा को लग गई।

सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। आनन-फानन में परिजन अमरीष को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH