मुंबई। आयकर विभाग ने बुधवार को बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों के घर पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर टैक्स चोरी के मामले में छापा मारा है।
मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक फैंटम फिल्म कंपनी की ओर से टैक्स चोरी के सिलसिले में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है।
कई अन्य लोगों को भी फैंटम फिल्मों द्वारा कर चोरी के संबंध में खोजा जा रहा है। आपको बता दें कि टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के खिलाफ टैक्स रेड पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जिसके बारे में जो भी जानकारी मिलती है वह उसके आधार पर उसकी जांच करती है और बाद में मामला कोर्ट में जाता है।