कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 291उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं दार्जलिंग की तीन सीटें टीएमसी ने सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि वह नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। टीएमसी ने 291सीटों में से 50 पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।
ममता इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस सीट से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है। बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले कल टीएमसी में रणनीति को लेकर मैराथन बैठक की गई।
जिसमें ममता सरकार के दस सालों के काम, विवाद खत्म करने और लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले इलाकों में जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया।
ममता बनर्जी नंदीग्राम से गुरुवार महाशिवरात्रि के दिन नामांकन भर सकती हैं। जिसे हिंदू विरोधी छवि के आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।