सोनपुर। ओडिशा ने सोनपुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन को विदाई के समय रट हुए हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन की पहचान गुप्तेश्वरी साहू उर्फ रोजी के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोजी साहू की शादी शुक्रवार को बालानगीर के रहने वाले बिसिकिसन से हुई। शादी के बाद रोजी के घरवाले उसकी विदाई की तैयारी कर रहे थे। विदाई से पहले ही दुल्हन लगातार रो रही थी। इस बीच वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
रोजी के जमीन पर बेहोश होकर गिरने के बाद उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसके हाथों की मालिश करके और उसके चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच रोज़ी के शरीर में हरकत होना भी बाद हो गई थी।
इसके बाद उसे तुरंत दुंगुरीपली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की के शव को परिवार को सौंप दिया गया।