नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने मेहमान टीम को तीसरे ही दिन पारी और 25 रनों से हराकर 3-1 सीरीज अपने नाम कर ली।
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को शानदार शतक जड़ने के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया।
डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 135 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी इनिंग में पांच-पांच विकेट झटके। इससे पहले भारत की टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी।
टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 205 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।